पश्चिमी दिल्ली – राजधानी की जानी मानी गैर सरकारी संस्था पिलर्स फाउंडेशन का दूसरा वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधिओं ने पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी । सभी अतिथियों का फाउंडेशन के संस्थपक व अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर गेस्ट ऑफ़ ऑनर किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार ने संस्था द्वारा किये किये उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा की उनका प्रयास है सभी को रोजगार मिले इसलिए बच्चों की रूचि व प्रतिभा को देखते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि पिलर्स फाउंडेशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक युवा युवतियां स्वरोजगार कर अपनी आजीविका चला रहे है। उन्होंने बताया निर्धन व असहाय बच्चों को विभिन्न ट्रेड्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्था ‘हर हाथ को हूनर,हर हाथ को काम ‘ सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। मृतंजय कुमार ने कहा की फाउंडेशन ‘हैपीनेस टू द वर्ल्ड, रोटी बैंक, कचरा बैंक, कपड़ा बैंक पर भी कार्य कर रही है। इस अवसर पर द्वारका व्यपार मंडल प्रधान आर एन जाखड महिला आयोग की आर. सी. कॉउंसलर संजु, यश बैंक प्रतिनिधी. सुनील सिंह समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार, विख्यात योगाचार्य विश्वनाथ त्रिपाठी सहित 40 से अधिक संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों , युवा युवतियों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रकला, नृत्य और संगीत प्रतियोगिता मे भाग लिया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार दिए गए।