पश्चिमी दिल्ली – दिल्ली मार्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के अथक प्रयास और पहल पर कर्मचारियों और संसाधनों की कमी से जूझ रहे डीडीए के विकास पुरी स्थित पार्कों में ठेकेदार के मालियों का विशेष प्रबंध किया गया है। पर्यावरण सप्ताह पर दिल्ली मार्निंग वाल्कर्स एसोसिएशन की पहल एवं सहयोग से विकास पुरी स्थित पुलिस लाइन पार्क, गौरी शंकर मंदिर डीडीए पार्क एवं गंगोत्री डीडीए पार्क में सफाई अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर दिल्ली मार्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के संयोजक राघवेन्द्र शुक्ल, पी के उप्पल, बीएस गहलोत, जय प्रकाश, अनिल देवलाल, पी एल पी नेशन फर्स्ट के तेजिन्दर सिंह सोढ़ी, विकास पुरी फोरम की अचला मनोचा, यशोदा सिंह, पश्चिमी दिल्ली आर डब्ल्यू एस परिषद के सोहन झा एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ डीडीए हार्टिकल्चर के सुपरवाइजर विष्णु दत्त शर्मा, माली शम्भू, रिछपाल, श्रीवास्तव, श्री मुकेश, सुरेश, सुनील, विजय, पवन, श्रीमती बती बाई, सुश्री प्रतीक्षा आदि ने कड़ी मेहनत कर पार्कों को साफ-सुथरा कर पौधारोपण किया और भविष्य में पार्कों के बेहतर रखरखाव का संकल्प लिया। दिल्ली मार्निंग वाल्कर्स एसोसिएशन के संयोजक राघवेन्द्र शुक्ल एवं स्थानीय पार्क प्रभारियों ने डीडीए हार्टीकल्चर सुपरवाइजर विष्णु दत्त शर्मा एवं उनकी पूरी टोली का धन्यवाद व्यक्त किया। पर्यावरण संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग कम करने के लिए दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन द्वारा व अन्य संस्थाओ के सहयोग से आगामी 30 जून को 1008 छायादार एवं फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण की जोरदार तैयारियां आरंभ हो चुकी है