तांग सू डो को बढ़ावा देने के लिए तांग सू डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा नैनीताल उत्तराखड में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। 9 से 12 जून तक आयोजित इस कैंप में बच्चों को रेपलिंग, ज़िपलाइन, फ्लाइंग फॉक्स, ट्रैकिंग के साथ साथ तांग सू डो की आरथेटिक, बेसिक तकनीक व आत्मरक्षा के गुर सिखाये। 12 जून को तांग सू डो चैलेंजर्स कप आयोजित किया गया जिसमे 22 वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । शिविर में फेडरेशन के टेक्निकल चेयरमैन देवेन्द्र गौड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में फेडरेशन की सचिव हरमिंदर गौड़ व सीनियर मास्टर करण दत्त व पुनीत शर्मा ने भी बच्चों को प्रशिक्षित किया। चैलेंजर्स कप में विजेता खिलाड़ियों को 18 जून को दिल्ली की पटेल नगर स्थित अकादमी में फेडरेशन के चेयरमैन लव सहरावत द्वारा पुरस्कार दिए गए।