21 जून को विश्व योग दिवस पर योग संस्थान ( भारत ) द्वारा शाओ कानो मार्शल आर्ट क्लब के सहयोग से तीसरी इंटर क्लब योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। करमपूरा स्थित लेबर ऑफिस हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्लबों के कई आयु वर्ग के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र व मैडल दिए गए व ओवरआल विजेता क्लब को ट्राफी दी गयी। इस अवसर पर शाओ कानो मार्शल आर्ट क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को बेल्ट ग्रेडिंग प्रमाण पत्र दिए गए। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संयुक्त श्रम आयुक्त एस सी यादव, विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक प्रोफेसर पी के चांदला, विख्यात मॉडल रिंकी शर्मा, स्थानीय निगम पार्षद सुनीता मिश्रा, मोती नगर निगम पार्षद विपिन मल्होत्रा, भाजपा करोल बाग जिला अध्यक्ष भारत भूषण मदान, क्लब के अध्यक्ष विजय डोगरा सहित विभिन्न कराटे क्लबों के कोच मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस सी यादव ने क्लब द्वारा आयोजित इस योग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब के अध्यक्ष विजय डोगरा , महासचिव दिनेश शर्मा सहित सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई और योग दिवस की शुभकामनाये दी । इस अवसर पर सभी विशिष्ठ अतिथियो ने क्लब द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। योग संस्थान व शाओ कानो मार्शल क्लब के संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चे कराटे के खिलाडी है। जो कि कराटे में दक्ष होने के साथ साथ योग में भी खासा अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। योग प्रतियोगिता के प्रमुख रेफरी विख्यात कराटे कोच शिहान अजय प्रताप सिंह थे।