समाजसेवी संस्था इक राहत फाउंडेशन द्वारा निर्धन व असहाय लोगो को वस्त्र वितरित

पश्चिमी दिल्ली  – राजधानी की जानी मानी गैर सरकारी संस्था इक राहत फाउंडेशन द्वारा मीरा बाग़ की स्लम एरिया में सैकड़ों निर्धन व असहाय लोगो को वस्त्र बांटे गए। स्कूली  बच्चों को जुते भी दिए गए। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्षा पूजा कालरा ने बताया कि संस्था द्वारा इस प्रकार के समाजसेवा के कार्य नियमित किये जाते रहते है । उसी कड़ी में जरूरतमंद लोगो को वस्र व जूते दिए गए। उन्होंने बताया कि  शीघ्र ही मीरा बाग़ व ज्वालापूरी  स्लम एरिया में बच्चों के लिए निशुल्क टीयूशन व कन्याओं के निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र खोलेंगी। जिसमे लडकियां प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वावलम्बी बन सके। उन्होंने कहा जरूरतमंद लोगो की मदद  के लिए लोगो को बढ़चढ़कर आगे आना चाहिए जिससे जो बच्चे सुविधा के अभाव में आगे बढ़ नहीं पाते, सुविधा मिलने पर वो आगे बढ़ सके। इस अवसर पर संस्था से जुड़े हुए गौरव, हरमेश, गीता , मुनिया सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे
। श्रीमति पूजा ने सभी सहयोगियों का सहयोग के लिए आभार जताया।