अब तक 404 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्रफल में खरीफ फसल के लिए बुआई की गई

राज्‍यों से प्राप्‍त खबरों के अनुसार 07 जुलाई, 2017 तक कुल 404.27 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्रफल में खरीफ फसल के लिए बुआई की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 371.39 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्रफल में बुआई हुई थी।

 

बताया गया है कि 79.81 लाख हेक्‍टेयर में धान, 44.11 लाख हेक्‍टेयर में दाल, 80.78 लाख हेक्‍टेयर में मोटा अनाज, 47.93 लाख हेक्‍टेयर में गन्‍ना और 71.82 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्रफल में कपास की बुआई की गई है।

अब तक कवर किए गए क्षेत्र और पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान कवर किए गए क्षेत्र का विवरण नीचे दिया गया है :

 

 लाख हेक्‍टेयर  

 

फसल 2017-18 में बुआई का क्षेत्र 2016-17 में बुआई का क्षेत्र
धान 79.81 75.28
दालें 44.11 35.88
मोटा अनाज 80.78 70.11
तिलहन 72.87 69.74
गन्‍ना 47.93 45.22
जूट और मेस्‍ता 6.95 7.27
कपास 71.82 67.89
कुल 404.27 371.39