इस मंत्रालय के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कुछ अवांछित तत्व प्रिंट मीडिया में भ्रामक विज्ञापन देकर हजयात्रियों को प्रलोभन दे रहे हैं। ये अवांछित तत्व हज 2017 के लिए विभिन्न सुविधाओं वाली व्यवस्था सुलभ कराने के झूठे वादे कर रहे हैं और यह झूठा दावा करते हैं कि मंत्रालय की ओर से उन्हें हज कोटा आवंटित हुआ है।
इस संबंध में यह स्पष्टीकरण दिया जाता है कि हज 2017 के लिए 569 पीटीओ के बीच 45000 हज सीटों का आवंटन हुआ है। इस तरह के पीटीओ की सूची मंत्रालय की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.inऔर www.haj.gov.in पर उपलब्ध है। हज यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों और आम जनता को यह सलाह दी जाती है कि हज 2017 के लिए पीटीओ की सेवाओं का उपयोग करने हेतु उक्त वेबसाइट देखें और जरूरी जानकारी प्राप्त करें। इसके साथ ही किसी भी पीटीओ की सेवा प्राप्त करने से पूर्व सावधानी बरतें, ताकि अवांछित तत्वों की धोखाधड़ी से बच सकें।