पश्चिमी दिल्ली – विकासपूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हस्तसाल डीडीए पार्क में आस पास की विभिन्न आरडब्लूए ,गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा डीडीए उद्यान विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे 200 से अधिक फलदार, छायादार औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाये गए। दिल्ली मार्निंग वाल्कर्स एसोसिएशन के साथ एकजुट हुए विभिन्न संस्थाओं के कार्यकारिणी सदस्यों, राजनेताओं एवं स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक एवं भरपूर जोश के साथ सहभागिता की तथा पौधों के पालन का संकल्प लिया।
इस कार्य में डीडीए हार्टिकल्चर के निदेशक यज्ञ दत्त शर्मा, उप निदेशक सुशील पाल, सुपरवाइजर सुशील त्यागी, वृक्षारोपण हेतु नर्सरी में पौधे उगाकर तैयार करने वाले हेड माली राम अधिकारी, डीडीए बिद्युत विभाग के अभियंता विजय, आपरेटर थान सिंह डीडीए सिविल के अभियंता श्री भारद्वाज आदि का सराहनीय योगदान रहा।
वृक्षारोपण में राघवेन्द्र शुक्ल , स्थानीय पार्क इकाई प्रभारी शिव नारायण यादव के साथ स्थानीय विधायक महेन्द्र यादव पार्षद अशोक सैनी एवं रणधीर कुमार श्रीमती एवं बिनोद झा, सोहन झा, शिवधर राय, कमल कांत झा, अचला मनोचा, तेजिन्दर सिंह सोढ़ी, प्रवीण सिंह, समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने 200 से अधिक पौधे लगाये |
दिल्ली मार्निंग वाल्कर्स एसोसिएशन की स्थानीय पार्क की कार्यकारिणी में अनेक स्थानीय निवासियों ने स्वेच्छा से अपना नाम दर्ज कराया और पार्क के पूर्ण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।