लखनऊ के सहादतगंज इलाके में स्थित एक मदरसे में छात्राओं का यौन शोषण किए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. शुक्रवार की रात पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में मदरसे से 51 लड़कियों को मुक्त कराया गया. मुक्त कराई गई लड़कियों ने मदरसे के अंदर चल रहे पाप के खेल का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए.
दरअसल मदरसे में रह रही छात्राओं में से एक छात्रा ने चिट्ठी लिखकर मदरसे के अंदर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को बयां किया है. उसने मदद की आस में यह चिट्ठी मदरसे से बाहर फेंकी थी. हालांकि ये लड़कियां इस कदर डरी हुई थीं कि उन्होंने चिट्ठी में कई जगह पर पढ़कर चिट्ठी फाड़ देने की बात कही है. लेकिन पुलिस के हाथ किसी तरह यह चिट्ठी लग गई और मदरसे में चल रहे कारनामों का काला चिट्ठा खुल गया.
छात्राओं ने मदरसा जामिया खदीजुल कुबरा के मैनेजर मोहम्मद तैयब जीया पर मदरसे की लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. छात्राओं के अनुसार, तैयब जीया दरअसल मदरसे में लड़कियों का यौन शोषण करता था. आरोपी मैनेजर गिरफ्तार कर लिया गया है.
मदरसे में पढ़ने वाली एक लड़की ने चिट्ठी लिखकर अपनी आपबीती बयां की है. चिट्ठी के मुताबिक, मदरसे के काजी की मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियों पर बुरी नजर थी. सूत्रों के मुताबिक, मदरसे का काजी लड़कियों से अश्लील डांस करवाता था. अपनी करतूतें छिपाने के लिए काजी लड़कियों को डराता धमकाता भी था. इसी के चलते अब तक लड़कियां चुप थीं, लेकिन अब काजी के पाप का घड़ा फूट चुका है.