शिल्पा शिंदे और विकास की जोड़ी बिग बॉस के अब तक के सीजन्स की सबसे मशहूर जोड़ी बन गई है. शो खत्म होने के बावजूद दोनों को दर्शक एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेचैन हैं. यही वजह है कि आने वाले शो में इस जोड़ी के छोटे से टीजर्स ने ही इंटरनेट पर घूम मचा दी है.
फैंस ने बनाई शिल्पा-विकास की जोड़ी, #ShiKas लवर्स ने रखी ये डिमांड
जब से सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान हुआ है कि भाबी जी विकास गुप्ता की एक बार फिर क्लास लगाने जा रही हैं तभी से दोनों के फैन्स ने ट्विटर पर इस खास एपिसोड़ को लेकर ट्वीट पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है. बता दें जल्द ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बाकी बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आएंगे.
Bigg Boss: पड़ोसियों की प्लानिंग, क्या होगी शिल्पा-विकास की शादी?
इस मौके पर शिल्पा शो के रोस्ट राउंड में विकास गुप्ता को कहती दिखेंगी कि पैसा इंसान से क्या क्या करवाता है. इसके बाद एक और राउंड में शिल्पा विकास को पोल बनाकर ठुमके लगाते हुए दिखेंगी. शो के इस हिस्से की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.यही नहीं शिल्पा शिंदे विकास के साथ भाबी जी के अवतार में बात करते हुए अपने मशहूर डायलॉग सही पकड़े हैं को गलत पकड़े हैं बोलती दिखेंगी.कलर्स के इस शो के दौरान होस्ट बिग बॉस कंटेस्टेंट की टांग भी खीचते नजर आएंगे- जैसे अर्शी को उनके होठों पर बने तिल के लिए छ़ेडा जाएगा और कहा जाएगा- अर्शी आपका तिल कहां गया, अच्छा वो अभी मकर सक्रांति आई थी ना तो उसमें तिल का लड्डू बना दिया होगा. इसके अलावा शिल्पा को जब बिग बॉस की आंख वाली ट्रॉफी मिली तो लोगों ने कहा ‘मां की आंख हो गई….’.इंटरनेट पर वायरल हो रहे शो के इन टीजर पर फैन्स के कमेंट्स की बौछार हो गई है.
The #BB11 housemates are coming to brighten up your weekend once again! Watch them on #EntertainmentKiRaat this Sat-Sun 10PM! @ArshiKOfficial @lostboy54 @ShindeShilpaS @MubeenSaudagar1 @BalrajSyal @tweetfromRaghu @mymalishka pic.twitter.com/g96LB04wX5