महाराष्ट्र के पालघर से बीजेपी सांसद चिंतामन वंगा का मंगलवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में निधन हो गया. उनको हार्ट अटैक की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. उनकी उम्र 63 साल थी.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद चिंतामन वंगा को RML अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
चिंतामन वंगा ने मुंबई विश्वविद्यालय से वकालत तक की पढ़ाई की थी. चिंतामन 1990 से लेकर 1996 तक महाराष्ट्र के थाणे जिले के बीजेपी अध्यक्ष भी रहे. 1996, 1999 और 2014 में वो सांसद चुने गए. इसके अलावा चिंतामन 2009 में महाराष्ट्र की विक्रमगढ़ सीट से विधायक भी चुने गए थे.
2014 के लोकसभा चुनाव में चिंतामन वंगा ने 2 लाख 39 हजार के अंतर से जीत हासिल की थी.