गुजरात में बीजेपी भले ही विधानसभा का चुनाव जीती हो, लेकिन बीजेपी के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, विभागों के बंटवारे को लेकर मंत्रियों की आपसी खींचतान जारी है. इसी कड़ी में गुजरात सरकार में मत्स्य उद्योग मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी अपने विभाग को लेकर नाराज चल रहे हैं.
मंत्री सोलंकी की नाराजगी इस कदर है कि वो कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं पहुंचे. यहां तक कि जिस दिन विधायकों ने शपथ ली उस दिन भी सोलंकी हाजिर नहीं थे.
गोरतलब है कि पुरुषोत्तम सोलंकी कोली समाज से आते हैं और सौराष्ट्र में कोली समुदाय के वोट की वजह से ही बीजेपी सौराष्ट्र में जीत हासिल कर पाई है.
सुत्रों कि माने तो पुरुषोत्तम सोलंकी आज सचिवालय तो पहुंचे, लेकिन वो कैबिनेट मीटिंग में नहीं गए. वो सीधा मुख्य सचिव के. कैलाशनाथ को मिलने के लिए उनके चेम्बर में चले गए. यहां उनकी क्लोज़ डोर मिटींग हुई.
इससे पहले बीजेपी सरकार को नितीन पटेल , जेठा भरवाड ओर राजेन्द्र त्रिवेदी की भी नाराजगी झेलनी पड़ी थी. वहीं, सोलंकी ने भी अपनी नाराजगी पहले भी जता दी थी, लेकिन इसको लेकर अब तक कुछ नहीं किया गया.