दिल्ली – ऊर्जा के महत्व के बारे में जागरूक करने और परमाणु ऊर्जा से सम्बंधित गलत धारणाओं को दूर करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की कड़ी के रूप में आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल राजीव विहार में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत सरकार के उपक्रम परमाणु ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय था ” परमाणु ऊर्जा – राष्ट्र की ऊर्जा ” । प्रतियोगिता में 260 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छठी कक्षा की निहारिका सक्सेना को प्रथम व आठवीं कक्षा की साक्षी सिंह को द्वितीय स्थान मिला । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राजेश के. शाह ने कहा कि बच्चों की अभिव्यक्ति उनकी रचनात्मकता का संकेत है । बच्चों ने सृजनात्मक तरीके से ऊर्जा के महत्व को चित्रित किया और यह भी दर्शाया कि परमाणु ऊर्जा से बिजली का उत्पादन पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है। उन्होने बच्चों के प्रयासों को सराहा और विजेता बच्चों को पुरष्कार दिए । इस अवसर पर बुधिया पर आधारित कॉमिक्स को छात्रों में वितरित किया गया जिसे एनपीआईएल के मीडिया मेनेजर अमृतेश श्रीवास्तव ने तैयार किया है । उसी पात्र पर तीन भागो वाली एनीमेटेड मूवी भी दर्शायी गयी।
परमाणु ऊर्जा निगम द्वारा
परमाणु ऊर्जा के लिए जागरूकता हेतु देश भर में अभियान चलाये जा रहे है , उसी कड़ी में यह निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।