पश्चिमी दिल्ली – पश्चिमी विहार में मुख्य मार्ग पर ‘ राहगिरि ‘ बहुत ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योगा , साइकिलिंग व स्कूली बच्चों का नृत्य रहे । किड्स कैसल स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम पेश कर सभी को दाँतो तले दबाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग लोग डांस में झूमते नजर आये । इस अवसर पर द्वारका के आयुष्मान अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने लोगों की निशुल्क नेत्र जाँच शिविर की।
इस अवसर पर एक गैर सरकारी संस्था ” इक राहत फाउंडेशन ” की अध्यक्षा पूजा कालरा ने कहा कि वर्तमान में लोग अपने व्यस्त जीवन में अपने मनोरंजन के लिए समय नहीं दे पाते । हमे ईश्वर ने मानव शरीर दिया है तो उसकी देखभाल हमे करनी चाहिए जिसके लिए हमें योग और खुली हवा में सांस लेना चाहिए और हमे इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर राहगिरि के चेयरमैन लोकेश मुंजाल ने कहा हम निरन्तर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे जिससे समाज के लोग आपस में मिलते जुलते रहे । श्री मुंजाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । किड्स कैसल स्कूल के प्रबन्धक पुनीत बजाज और उनके स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।