त्रिपुरा के चारीलाम विधानसभा सीट पर 12 मार्च को मतदान होगा. बता दें कि सीट से चुनाव लड़ रहे सीपीएम उम्मीदवार रामेन्द्र नारायण देबबर्मा के निधन हो जाने के चलते इस सीट पर मतदान को टाल दिया गया था.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तरणीकांति ने बताया कि राज्य के चारीलाम विधानसभा सीट पर अब 12 मार्च को मतदान होगा. सीपीएम उम्मीदवार रामेन्द्र नारायण देबबर्मा का चुनाव प्रचार के दौरान 11 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया था कि प्रत्याशी की मौत के कारण अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित चारीलाम सीट पर विधानसभा चुनावों के साथ मतदान नहीं होंगे. चारीलाम सीट के लिए नामांकन आज से शुरू होगा और 22 फरवरी तक पर्चा भरा जा सकेगा. नामांकन 26 फरवरी तक वापस लिये जा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सिर्फ सीपीएम को नए सिरे से नामांकन भरने की अनुमति होगी क्योंकि अन्य पुराने प्रत्याशियों के नामांकन को वैध करार दिया गया है. इस सीट का चुनाव परिणाम 15 मार्च को घोषित होगाय
बता दें कि त्रिपुरा की 60 विधानसभा में से 59 सीटों पर मतदान 18 फरवरी को होना है.