पुणे में एक बार फिर परिवार सहित खुदकुशी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खुदकुशी करने वाला इलाके का जाना-माना कारोबारी था. सुसाइड नोट में खुदकुशी के पीछे कर्ज से परेशानी का हवाला दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
वारदात पुणे के उत्तम निगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर में शिवने के पोकलेनगर में रहने वाले 29 वर्षीय बिजनेसमैन निलेश चौधरी ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को निलेश का शव घर के अंदर रस्सी के फंदे से झूलता मिला. जबकि पत्नी और दोनों मासूम बेटियों के शव जमीन पर पड़े मिले. पुलिस को निलेश के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
पुलिस ने बताया कि निलेश में सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्जे से परेशान होकर अपना और घर के सदस्यों का अंत कर रहा हूं. पुलिस को परिवार के साथ अनहोनी की जानकारी पड़ोसियों ने दी थी.
पुलिस ने चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए सासून हॉस्पिटल भेज दिए हैं. सीधे-सीधे तो मामला खुदकुशी का लग रहा है. लेकिन पुलिस इस बात की तफ्तीश भी कर रही है कि मामला सिर्फ कर्ज से परेशानी का है या किसी और कारण से उनकी हत्या हुई है.