मुम्बई – जी इंटरनेशनल व जी 5 ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गोयनका ने जी इंटरटेनमेंट एंटरपराईसिस के ब्राण्ड न्यू डिजिटल के इंटरटेनमेंट प्लेटफार्म जी 5 लॉन्च किया । जी 5 ग्लोबल मीडिया और एंटरटेन्मेंट अग्रणी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसिस का वन स्टॉप डिजिटल डेस्टिनेशन है ।
जी 5 के लॉन्च के अवसर पर अमित गोयनका ने कहा कि इस लॉन्चिंग के साथ हम अपने विकास के नए चरण में प्रवेश कर रहे है । हमारे इस विकास में डिजिटल पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । उन्होंने बताया जी 5 नए भारत की मनोरंजन की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है । यह ऐसी पीढ़ी के लिए है जो डिजिटल व वैश्विक रूप से जुड़े हुए है लेकिन साथ ही अपनी संस्कृति की जड़ो में भी गहरे समाये हुए है । जी 5 विभिन्न भाषाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है , जिससे सम्पूर्ण भारत में सीमाओं से परे जाकर मनोरंजन करेगा ।