दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती सर्दी के लिए हो जाए तैयार: मौसम विभाग

फरवरी का महीना जाते-जाते एक बार फिर कोहरे ने वापसी की है. मंगलवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. हालांकि कोहरा घना नहीं था और सड़कों पर विज़िबिलिटी करीब 1 हजार मीटर थी.

कोहरे का सबसे ज्यादा असर लुटियन दिल्ली और यमुना खादर में देखा गया. सुबह के वक्त राजपथ पर खड़े होकर इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन को देख पाना मुमकिन नहीं था. हालांकि जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ता गया वैसे-वैसे कोहरा भी छंट गया.

कोहरे के साथ ठंड का एहसास

मंगलवार को दिल्ली में कोहरे के साथ- साथ ठंड का भी एहसास हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और सुबह के वक्त दिल्ली में हल्का कोहरा भी रहेगा. अच्छी बात ये है कि कोहरा इतना घना नहीं था कि उसका असर हवाई और सड़क यातायात पर पड़ता.

सुधर रही है हवा

दिल्ली में ठण्ड जैसे-जैसे कम हो रही है वैसे-वैसे हवा भी साफ हो रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली की पूसा रो पर पीएम 2.5 का स्तर 172 रहा. इसके अलावा लोधी रोड पर पीएम 2.5 का स्तर 208 रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दिल्ली वालों को ठंड का एहसास होता रहेगा और कोहरे के हालात भी 48 घंटों तक कुछ ऐसे ही रहेंगे.