नई दिल्ली -अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने बच्चों को बेहतर भविष्य देने वाली प्रमुख बीमा कम्पनी ने ‘अवीवा किड-ओ-स्कोप’ लांच करने की घोषणा की । जो पहली बार पेश एक अनोखा डिजिटल प्लैटफाॅर्म है जिससे माता-पिता के लिए कम उम्र में बच्चों की अंदरूनी प्रतिभाऔर अभिरूचि समझना और उसे सही दिशा देना आसान होगा। इसके परिणाम स्वरूप बच्चे आगे चल कर मनपसंद क्षेत्र में कॅरियर बना पाएंगे। अवीवा किड-ओ-स्कोप में बच्चों के सपनोंको पूरा करने के लिए ठोस आर्थिक योजना भी दी गई है। आज की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और तेजी से बदलते समय में बच्चोंकी निजी अभिरुचि और विशेष क्षमता को समझना माता – पिता के लिए एक गंभीर चुनौती है। आधुनिक साइकोमैट्रिक टूल्स युक्त किड-ओ-स्कोप से 3 वर्ष की उम्र से ही बच्चों का आकलन कर उनके सही और संपूर्ण विकास की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यह डिजिटल प्लैटफाॅर्म हर बच्चे की जरूरत के हिसाब से उसके जुनून को सही अंजाम देने की सलाह भी देता है।माता – पिता को बताया जाता है कि कैसे बच्चों की निजी प्रतिभा उभार कर उन्हें सही कॅरियर/ प्रोफेशन में अपना मुकान बनाने में मदद देना है। आर्थिक योजना बनाने के लिए कैलकुलेटर के माध्यम से चुने गए क्षेत्र में पढ़ाई केखर्च का अनुमान लगाया जाता है।
इस अवसर पर अवीवा इंडिया की कस्टमर , मार्केटिंग एवं डिजिटल प्रमुख अंजलि मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमारा मानना हैकि हर एक बच्चे में कुछ खास प्रतिभा और कौशल होते हैंजिन्हें कम उम्र से निखारने पर बच्चों को एक बेहतर सुरक्षित भविष्य मिल सकता है। अवीवा में हम बच्चों के सही भविष्य के लिए न केवल बेहतरीन बीमा योजनाएं देते हैं बल्कि एकसंपूर्ण पैकेज़ देते हैं ताकि माता – पिता अपने बच्चों कीखास प्रतिभा को समझें और उसे उभराने के लिए आवश्यककदम उठायें। खास डिज़ाइन में तैयार अवीवा किड-ओ-स्कोप से माता – पिता के लिए बच्चों की पसंद के कौशल से जुड़े आरंभिक संकेतों को समझना आसान होता है और सतर्क माता – पिता इसका लाभ लेकर बच्चों केलिए कॅरियर का बेहतर विकल्प चुनते हैं।