जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ लाॅन्च किया

नई दिल्ली। जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने हाॅर्लिक्स ब्रांड में अपने नये वैरिएंट हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ को लाॅन्च किया है। इस तरह कंपनी ने सक्रिय वयस्कों के लिए भारत के स्वास्थ्य आहार पेय (एचएफडी) हाॅर्लिक्स को उच्च प्रोटीन वाले पेय की एकदम नई श्रेणी में विस्तारित किया है। हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ पोषण की बढ़ती आवश्यकताओं और विशेषकर प्रोटीन की मांग को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है। यह आधुनिक युग के पेशेवरों के लिये है, जिनकी दिनचर्या व्यस्त है और शरीर के लिये आवश्यक प्रोटीन का सेवन करने के लिये समय कम है।
नई श्रेणी में अपने प्रवेश के साथ जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने बाॅलीवुड अभिनेता आर. माधवन को हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की भी घोषणा की है।
30 वर्ष की आयु के बाद लोग हर दशक में अपनी 3-8 प्रतिशत मसल मास खोने लगते हैं। दैनिक जीवन की मानव गति में अपनी सक्रिय भूमिका के कारण अधिकतम कार्य के लिये स्वस्थ माँसपेशियाँ महत्वपूर्ण हैं। माँसपेशियों और शक्ति के अभाव से कार्यक्षमता कम होती है और थकान का अनुभव होता है। हालांकि उच्च गुणवत्ता के प्रोटीन का पर्याप्त सेवन और नियमित शारीरिक गतिविधि से कार्यक्षमता की कमी नहीं होती है। माँसपेशियों को मजबूत बनाये रखने के लिये सही मात्रा और गुणवत्ता के प्रोटीन की आवश्यकता होती है। हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ आधुनिक लोगों के लिये पर्याप्त प्रोटीन के सेवन की आवश्यकता की पूर्ति के लिये तैयार किया गया है, क्योंकि औसत भारतीय आहार इसकी पूर्ति नहीं कर पाता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, प्रोटीन का एक आदर्श स्रोत तीव्र और लंबे समय तक अमीनो एसिड की निकासी सुनिश्चित करता है, जो कि प्रोटीन के एक स्रोत से नहीं हो सकता है। इसलिये विशेषज्ञ प्रोटीन के मिश्रण की सलाह देते हैं, जो अमीनो एसिड की तीव्र निकासी में सहायक होता है और माँसपेशियों में प्रोटीन के संश्लेषण की अवधि बढ़ाता है। हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ में तीन प्रोटीनों का मिश्रण है- फास्ट रिलीज छांछ, इंटरमीडिएट रिलीज सोया और स्लो रिलीज कैसीन। इसलिये तीन प्रोटीनों का यह मिश्रण माँसपेशियों में लंबी अवधि तक अमीनो एसिड का स्थायी प्रवाह प्रदान करता है।
हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ के तीनों प्रोटीन (छांछ, सोया और कैसीन) उच्च गुणवत्ता के संपूर्ण प्रोटीन हैं, जिनमें 9 मौलिक अमीनो एसिड होते हैं, जो कि एक स्वस्थ जीवन-शैली के लिये लंबे समय तक आवश्यक माँसपेशियों और शक्ति को बनाये रखने में सहयोग देते हैं। हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ में ‘बी’ विटामिन भी हैं, जो ऊर्जा निकासी को सहयोग प्रदान करते हैं और इसका लौह तत्व थकान को कम करता है।
प्रोटीन पर कुछ रोचक तथ्य ‘‘प्रोटीन’’ शब्द ग्रीक शब्द प्रोटीओस से आया है, जिसका अर्थ होता है ‘‘प्राथमिक’’ या ‘‘पहले स्थान वाला’’। इस शब्द का पहली बार उपयोग वर्ष 1883 में किया गया था। ऽ मानव शरीर में लगभग 1,00,000 प्रकार के प्रोटीन होते हैं। शरीर को वद्धि करने, घाव भरने और लगभग प्रत्येक रासायनिक क्रिया के लिये प्रोटीन की आवश्यकता होती है। ऽ प्रोटीन मानव शरीर की प्रत्येक कोशिका में होता है। प्रोटीन के बिना जीवन संभव नहीं है। शरीर में इससे अधिक मात्रा केवल जल की होती है। भार के हिसाब से शरीर का लगभग 18-20 प्रतिशत हिस्सा प्रोटीन का होता है। ऽ मानव शरीर में प्रोटीन के कई कार्य हैं। उदाहरण के लिये, हमारी आँखों में मौजूद रहोडोप्सिन प्रोटीन प्रकाश को देखने में हमारी सहायता करता है। लाल कोशिकाओं का हीमोग्लोबिन आॅक्सीजन को फेफड़ों से शरीर की कोशिकाओं तक पहुँचाता है और हानिकारक अपशिष्ट उत्पाद कार्बन डाइआॅक्साइड को दूर करता है। प्रोटीन शरीर को आकार देता है, शरीर की प्रक्रियाओं को नियमित करता है, रोगों से रक्षा करता है, शरीर के आंतरिक वातावरण को बनाये रखता है और हमें ऊर्जा देता है। हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ के साथ जुड़ने के बारे में माधवन ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा खुद को तंदुरूस्त रखने में विश्वास किया है। प्रोटीन का पर्याप्त सेवन इसमें मेरा मददगार रहा है। आप कितना प्रोटीन लेते हैं यह महत्वपूर्ण है, लेकिन मैंने हमेशा प्रोटीन की गुणवत्ता पर जोर दिया है। सही प्रोटीन लेने से आप अधिक स्वस्थ रहते हैं और आपकी जीवन-शैली बेहतर होती है। मुझे विश्वास है कि छांछ, कैसीन और सोया प्रोटीन के मिश्रण वाले हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ में मुझे ऊर्जा देने और प्रतिदिन मुझे बेहतर बनाने के लिये सही अवयव हैं।’’
विक्रम बहल, एरिया मार्केटिंग लीड, नुट्रिशन एंड डाइजेस्टिव हेल्थ, जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया ने नये उत्पाद के लाॅन्च पर कहा, ‘‘हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को एक बेहतर प्रोटीन प्रदान करेंगे, जो उनकी पोषण सम्बंधी आवश्यकताओं को पूरा कर उनकी व्यस्त जीवन-शैली को सहयोग देगा। उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार उत्पाद प्रस्तुत करने की हमारी इच्छा ने हाॅर्लिक्स प्रोटीन$ को जन्म दिया है। यह एक सच्चा नवोन्मेष है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण प्रोटीनों का आदर्श मिश्रण है, ताकि आधुनिक भारतीय एक अधिक स्वस्थ और परिपूर्ण जीवन-शैली का आनंद ले सकें।’’