नॉएडा फिल्म सिटी मे हल साल की तरह इस साल भी ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार केंद्र द्वारा १२ से १४ फरवरी को किया गया कार्यक्रम मे देश विदेश से पत्रकारों , फिल्म जगत की हस्तियों व पत्रकारिता जगत मे पढाई करने वाले छात्रों ने हिस्सा लिया | कार्यक्रम नॉएडा के जाने माने मारवाह स्टूडियो मे आयोजित हुआ इस कार्यक्रम मे कई पुस्तकों का विमोचन , पोस्टर का विमोचन, फैशन शो, मीडिया कर्यलाशाला भी हुई, कार्यक्रम मे रूपेंद्र कुमार तिवारी को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया | इस दौरान लोकेश मुनि , लन्दन हॉवर्ड के पूर्व मेयर , पुलिस कमांडर साइमन ओवेन्स लन्दन पुलिस, गुरुराज नगथान व कई हस्तियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे वरिष्ट पत्रकार अजित अंजुम , अजय कुमार सिंह , अनिल पाण्डेय भी शामिल हुए |
सम्मान मिलने के बाद रूपेंद्र कुमार तिवारी ने कहा की ये सम्मान मेरा ही नहीं मेरे सभी सहयोगियों का है मेरे परिवार का है हर उस व्यक्ति है जिनसे मुझे सिखने को मिलता हैं और मुझे बहुत ख़ुशी है की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुझे और मेरे काम को प्रोत्साहित किया गया है रूपेंद्र तिवारी ने संदीप मारवाह आध्यक्ष अंतर्राष्टीय पत्रकारिता केंद्र व विपिन गौड़ महासचिव अंतर्राष्टीय पत्रकारिता केंद्र का धन्यवाद किया की उन्होंने रूपेंद्र के नाम का चयन किया अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के लिए |