नई दिल्ली – भारत में जैसे जैसे शिक्षा का स्तर बदलता जा रहा है वैसे शिक्षा के नए आयाम बढ़ने लगे है अब छात्र सिर्फ ग्रेजुएशन के लिए ही आश्रित नहीं है क्योकि शिक्षा का मापदंड बदल रहा है और उसी के साथ साथ वकील और जज बनने के लिए भी अब हाईटेक तकनीक आ गयी है यानि ऑनलाइन टेस्ट सीरीज जो जज बनने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की तैयारी कराएगा। मुख़र्जी नगर स्थित पाहुजा लॉ एकेडेमी इस टेस्ट सीरीज से छात्रों को जज बनने के लिए तैयार करेगी इसकी शुरुआत की है पीएलए के लीगल ऑफिसर एडवोकेट पीयूष पाहुजा ने, जिनका कहना है की नयी तकनीकों के इस ज़माने में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षित करना बहुत जरुरी हो गया है जिससे वो घर बैठे ही अपनी कमियां दूर कर सकते है और किसी छात्र की जो भी परेशानी है वो हमसे पूछ सकता है, इसमें हम प्रधानमंत्री मोदी जी के आदर्शों को लेकर चले है की नई तकनीकों से हमारा देश तरक्की करे।