‘ एनईएन ई वीक 2018 ” के ग्रांड फिनाले में शिक्षकों, संस्थानों और स्टार्टअप्स संस्थानों का सम्मान

इ वीक 2018 दसवाँ संस्करण और एशिया का सबसे बड़ा एंटरप्रेन्योर इवेंट है जिसमे  45 शहर, पांच हजार इवेंट्स और आठ लाख प्रतिभागी शामिल हुए ।

छात्र, फैकल्टी सदस्य, निवेशक, ई-सेल और अन्य एंटरप्रेन्योरियल कम्युनिटी के सदस्यों आदि  ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली  – सिरि फोर्ट ऑडिटोरियम में  एशिया का सबसे बड़ा एंटरप्रेन्योरशिप इवेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । जिसमे 45 शहरों, पांच हजार इवेंट्स  और आठ लाख प्रतिभागियों को शामिल करने के साथ चले ई वीक कैंपेन के बाद यहां  ग्रांड फिनाले  और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह ई वीक का 10वां संस्करण था। आयोजन में छात्र, ई-सेल सदस्य, ई-लीडर्स, एंटरप्रेन्योरियल कम्युनिटी के सदस्यों समेत एक हजार लोग मौजूद थे।

इस बार ई वीक 2018 की थीम ‘ लिव युअर एंटरप्रेन्योरियल ड्रीम..ब्रेक बैरियर्स.क्रिएट वेल्थ.चेंज इंडिया ” थी। यह थीम एंटरप्रेन्योर के कभी हार न मानने ,  सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोशिश करने के साथ दुनिया में बेहतर बदलाव करने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रीत करने और रोजगार के अवसर पैदा करने की विचारधारा को प्रतिबिंबित करती है। ई वीक 2018 लोगों को सपने देखने और एंटरप्रेन्योर बनने के लक्ष्य के लिए हरसंभव प्रयास करने का आहृान करती है।

डॉ. रोमेश वाधवानी , सिलिकॉन वैली के एंटरप्रेन्योरशिप और वाधवानी फाउंडेशन के फाउंडर और चेयरमैन और अमिताभ कांत, सीईओ , नीति आयोग ने आयोजन में लोगों को संबोधित किया।

आयोजन में ‘ एक्सलरेटिंग स्टार्टअप एंड एसएमई ग्रोथ थ्रू एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टमस ” और ‘ इनेबलिंग लार्ज स्केल क्रिएशन ऑफ स्टार्टअप्स इन इंडिया ”  विषय पर दो प्रभावी पैनल डिस्कशन भी कार्यक्रम में शामिल थे। आईएन के टॉक्स संस्थापक लक्ष्मी प्रथूरी की मौजूदगी में हुए दोनों डिस्कशन में डॉ. वाधवानी, फाउंडर और चेयरमैन, वाधवानी फाउंडेशन और श्री अमिताभ कांत, सीईओ , नीति आयोग समेत दिग्गज हस्तियों ने अपने विचार साझा किए। डिस्कशन में जीवी रविशंकर, एमडी, सिक्योआ कैपिटल, संजीव भिखचंदानी, सह-संस्थापक, नौकरी डॉट कॉम, प्रोफेसर.वी.रामगोपाल राव, डायरेक्टर-आईआईटी दिल्ली और कुणाल उपाध्याय, सीईओ, सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ( सीआईआईई- आईआईएम अहमदाबाद ) भी मौजूद थे।
ई वीक में प्रतियोगिताओं, शैक्षणिक फिल्मों की स्क्रीनिंग, सफल एंटरप्रेन्योरर्स से चर्चा, पैनल डिस्कशन, बिजनेस प्लान और कौशल विकास पर आधारित वर्कशॉप, बिजनेस और टेक बाजार, जागस्र्कता अभियान जैसी कई गतिविधियां शामिल रहती हैं। एक सप्ताह के प्रयास के बाद अवॉर्ड समारोह आयोजित होता है। इस बार ई वीक के 10वें संस्करण में ‘डेकेड अवॉर्ड” भी शामिल थे।

  वाधवानी फाउंडेशन के अध्यक्ष व  सीईओ डॉ अजय केला ने कहा, ‘हर महीने लाखों युवा वर्क फोर्स का हिस्सा बनते हैं। ऐसे में भारत को निपुण युवाओं को रोजगार ढूंढने वाले नहीं बल्कि रोज़गार देने वाले बनाना है। वाधवानी फाउंडेशन हर बार और अधिक साहसी एंटरप्रेन्योरर्स की जरूरत है। केवल वेंचर शुरू करना समस्या का हल नहीं है लेकिन हमारे लक्ष्य का विस्तार करना और चुनौतियों का हल करना है।  ई वीक 2018 ने इसी विचारधारा का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया है। हम आयोजन को मिली प्रतिक्रिया और लोगों की सक्रिय मौजूदगी को लेकर प्रफुल्लित हैं।”