नई दिल्ली – दिव्यांग एक ऐसा इंसान है जिसको परमात्मा ने साधारण इंसान से कुछ अलग हटकर शक्ति प्रदान की है लेकिन विडंबना है कि साधारण इंसान उनकी अलौकिक शक्ति / प्रतिभा को पहचानने की जगह उनकी कमिओ को ही देखता है और प्यार , जज्बात और उनकी भावनाओं को नहीं समझता । और सभी सीमाये तो तब लांघ ली जाती है जब हम उनको समाज की नजरो से बचाने के लिए एक चारदिवारी में कैद कर देते है बिना कोई विचार किये कि दिव्यांग भी एक मानव है । उनके अंदर भी साधारण इंसान की तरह दिल धड़कता और रक्त का संचार होता है जो प्यार – मोहब्बत , दुःख – दर्द , ख्वाब सब कुछ महसूस करता है , समझता है लेकिन उसे व्यक्त कैसे किया जाए , शायद उसमे अभिव्यक्ति की समझ नहीं होती जिसकी सजा वह निरन्तर भुगतता है । ऐसे ही एक दिव्यांग पर अनिशा इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले , डायरेक्टर शरद सिंह ठाकुर द्वारा निर्मित लघु फ़िल्म ” अलाइव ” के डायलॉग व स्क्रीन प्ले डॉ कविता रायजादा ने लिखे है । फ़िल्म के कहानीकार रमेश मस्के , कलाकार सुवर्णरेहा जाधव ,जावेद हैदर , माया जायसवाल , सुरेश मस्के , डीओपी – भुवन जोशी , स्टिल फोटोग्राफी संदीप लांजेकर , प्रोड्यूसर शरद सिंह ठाकुर व संदीप लांजेकर एवम् फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन सन वे मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किया है । डॉ कविता के द्वारा लिखे डायलॉग से एक दिव्यांग का दर्द दर्शकों को स्वतः समझ आएगा।