नई दिल्ली – विश्वस्तर पर निर्धारित समय सीमा से पांच साल पहले यानि 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त कराने का लक्ष्य तय किया है। टीकाकारण प्रोग्राम में 1 फीसदी से 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी इस बात की पुष्टि करती है कि सरकार ने भारत को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़़ी है। सरकार का बहु-आयामी दृष्टिकोण न केवल नए मामलों के जल्दी निदान एवं तुरंत उपचार में मदद करेगा बल्कि साथ ही इससे रेज़िस्टेंट, रेकरेन्ट और मुश्किल मामलों का ठीक तरह से प्रबन्धन भी किया जा सकेगा। जेपी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ मनोज लूथरा ने कहा टीम इण्डिया के रूप में हम भारत से टीबी का पूरी तरह उन्मूलन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।