नई दिल्ली – लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने कंपनी के त्वरित विकास की दिशा में कदम उठाते हुए सुनील रैना को प्रेसीडेंट और बिजनैस हैड के रूप में पदोन्नत किया है ।
सुनील रैना अब लावा इंटरनेशनल में बिजनैस लीडरशिप की भूमिका निभाएंगे, जिसमें सभी कारोबारी कार्य जैसे बिक्री और वितरण, उत्पाद, ग्राहक सेवा और मार्केटिंग कम्युनिकेशन के साथ उन्हें सेल्स आॅटोमेशन रिपोर्टिंग और बिजनैस एचआर रिपोर्टिंग भी शामिल है। कंपनी की प्रगतिशील विकास रणनीति का नेतृत्व करने के लिए सुनील रैना को उनके वर्तमान पद चीफ मार्केटिंग आॅफिसर से प्रेसीडेंट और बिजनैस हैड के रूप में प्रमोट किया गया है ।
सुनील रैना लगभग 8 वर्षों से लावा के साथ हैं और इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई लीडरशिप रोल निभाए हैं। वह टाटा, एयरटेल, रिलायंस और यूनिनॉर जैसी बड़ी कंपनियों में 19 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ एक अनुभवी पेशेवर हैं।
लावा इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हरिओम राय कहते हैं- ‘‘468 बिलियन अमरीकी डालर वाली मोबाइल हैंडसेट इंडस्ट्री एक उच्च क्षमता वाली इंडस्ट्री है, जिसकी विकास दर अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पादों के बीच उच्चतम है। हमारी सरकार की ‘मेक इन इंडिया‘ पहल के साथ, हमारा देश विनिर्माण का प्रमुख केंद्र बनने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े संगठन और ब्रांड भी बाजार से बाहर हो जाते हैं
।
लावा इंटरनेशनल ने सुनील रैना को प्रमोट कर प्रेसीडेंट और बिजनैस हैड बनाया।
