6 राज्यों की राज्यसभा की 25 सीटों के लिए आज मतदान होगा. 58 में से 33 पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए. समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ रामलीला मैदान से आंदोलन छेड़ने जा रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को जेएनयू से संसद तक के लिए ‘पद यात्रा’ निकाली जाएगी. एक साथ पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 9 बजे से शाम चार बचे तक मतदान होंगे. आज ही नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी के 9वें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बीजेपी जहां अपने 9वें उम्मीदवार को जिताने की जद्दोजहद कर रही है, वहीं सपा-कांग्रेस और आरएलडी सहित पूरा विपक्ष एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को जिताने की कोशिश में लगा है.16 राज्यों की कुल 58 सीटों पर शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव होने हैं. हालांकि विधायकों के गणित की वजह से कई सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. 58 सीटों में से 25 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग है. बाकी 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण उनका निर्वाचन 15 मार्च को ही हो चुका है. हालांकि इसके बावजूद कुछ राज्यों में एक दो सीटों के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं इस चुनाव में बीजेपी के कई सदस्यों के पहुंचने के बाद भी राज्यसभा में बीजेपी बहुमत से दूर ही रहेगी. वहीं कांग्रेस की शक्ति में गिरावट होने की पूरी संभावना है.समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ रामलीला मैदान से आंदोलन छेड़ने जा रहे हैं. खास बात ये है कि पिछली बार के उलट इस बार उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार है. उनकी डिमांड किसानों के हक के लिए ठोस कदम की है. वो किसानों की सुनिश्चित आय, पेंशन, खेती के विकास के लिए ठोस नीतियों समेत कई मांगों को लेकर शुक्रवार सुबह से धरने पर बैठ रहे हैं.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 60 अरब डॉलर का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने अमेरिका की बौद्धिक संपदा (Intellectual property) को ‘अनुचित’ तरीके से जब्त करने को लेकर बीजिंग को दंडित करने के लिए यह कदम उठाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से दोनों देशों के बीच जारी तनाव के और अधिक बढ़ने की आशंका है.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को जेएनयू से संसद तक के लिए ‘पद यात्रा’ निकाली जाएगी. इस विरोध मार्च में शामिल होने के लिए अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी अपील की गई है. इस मार्च की जानकारी जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष गीता ने दी.