इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है. एशियाई बाजार के ट्रेड वॉर की आशंका से उभरने का फायदा घरेलू बाजार को मिला है.
ट्रेड वॉर की आशंका कम होने के चलते मंगलवार को सेंसेक्स 145.08 अंक बढ़कर 33,211.49 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 56.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,187.40 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, विप्रो, एक्सिस बैंक और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. सेंसेक्स पर भी स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी नजर आ रही है. बता दें कि इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. सोमवार को दोपहर में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और एफएमसीजी व ऑटो शेयरों के मजबूत होने से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 469.87 अंक बढ़कर 33,066.41 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान रफ्तार भरी और यह 132.60 अंक की बढ़ोतरी के साथ 10,130.65 के स्तर पर बंद हुआ है.
दोपहर में कारोबार के दौरान पीएसयू और स्टील शेयरों के साथ ही एफएमसीजी व ऑटो शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली. कारोबार बंद होने तक यसबैंक, एसबीआई और टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए.
हालांकि सुबह बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर सुबह बाजार पर दिखा. इसके चलते सोमवार को सेंसेक्स 60 अंक टूटकर 32,536 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 9 अंक गिरकर 10 हजार के नीचे खुला.