हल्द्वानी में सिमेंट के कंटेनर से दबकर तीन मजदूरों की मौत

हल्द्वानी के आवास विकास क्षेत्र में निर्माणाधीन मॉल में सीमेंट कंटेनर के नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी. तीनों मजदूर कंटेनर के नीचे आराम कर रहे थे कि तभी अचानक सीमेंट से भरा कंटेनर पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने तीनों शवों को मलबे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मजदूर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि ग्रीन वैली बिल्डर इस निर्माण को करवा रहा था. नियमों को ताक पर रखकर मॉल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. मौके पर पहुंचे एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि पूरे मामले में संज्ञान लिया जा रहा है. किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

अब सवाल यह उठता है की इन मजदूरों की मौत की जिम्मेदारी कोई लेता है या फिर इन मजदूरों की मौत बड़े-बड़े बिल्डरों और प्रशासन की जांच तक ही सीमित रहती है. बता दें, इस इलाके में बिल्डरों के द्वारा प्रशासन से मिलकर अवैध रूप से कई स्थानों पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी न के बराबर होते हैं. जिनकी वजह से मजदूरों की जान चली जाती है.