मंगलवार रात जानी-मानी कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती के निधन की खबर आई. बताया गया कि काफी समय से बीमार चल रहीं इस एक्ट्रेस का बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. लेकिन बता दें एक्ट्रेस की मौत की खबर बिल्कुल गलत है. जयंती की मौत की खबर को उनके परिवार वालों ने अफवाह बताया है.
जयंती के परिवार वालों को जैसे ही एक्ट्रेस की मौत की खबरों के बारे में पता चला तभी उन्होंने इस खबर का खंडन किया. परिवार के मुताबिक, फिलहाल जयंती का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह रिकवर कर कर रही हैं. उनकी मौत की खबर एक अफवाह है. बता दें 73 साल की एक्ट्रेस जयंती को क्रोनिक अस्थमा की बीमारी के चलते रविवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जयंती को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल ले जाया गया था. वे रोज इनहेलर लेती थीं और इससे पहले कभी इतनी बीमार नहीं हुई थीं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें विक्रम हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. मंगलवार रात को उनके निधन की खबर को लेकर ट्वीट भी जारी हुआ था. 6 जनवरी 1945 को कर्नाटक में जन्मी जयंती ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की. उन्होंने अभिनय, प्रोडक्शन और गायकी में हाथ आजमाया. जयंती 1960 से फिल्मों में एक्टिव थीं और 70-80 में काफी पीक पर रही थीं. वे जेमिनी गणेशन, MGR और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी थीं. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषाओं को मिलाकर करीब 500 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कन्नड़ एक्टर डॉ. राजकुमार के साथ 45 फिल्में की थीं, जो एक रिकॉर्ड है.