पश्चिमी दिल्ली – 8 अप्रैल ब्राह्मण स्वयं सेवक की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक की पहले दिन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । करमपुरा स्थित हिमाचल सदन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण सत्र में संघ के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर सत्यप्रिय तत्वदर्शी ने संघ की विचारधारा और नीतिओ के बताया । उन्होंने कहा ब्राह्मण एक जाति नहीं एक संस्कृति है । ब्राह्मणों ने सदैव यही कहा है ” विश्व का कल्याण हो , प्राणियों में सद्भावना हो ” अर्थात ब्राह्मण सभी का कल्याण चाहता है और सभी प्राणियो में आपसे में प्रेम हो ।
कार्यकारिणी की पहले दिन देश के विभिन्न राज्यों
से आये संघ के सदस्यों पदाधिकारियो , तीन सौ से अधिक विप्रजनों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया।
इस बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख श्रीनाथ पाण्डेय , महामन्त्री विजय तिवारी , अरविन्द तिवारी , भगवती भारद्वाज , शोभा तिवारी , महन्त तिवारी , नरेंद्र उपाध्याय , वासुदेव तिवारी , उषाकिरण शर्मा ,उमाशंकर तिवारी , डॉ विमल पाण्डेय , सुखसागर पाण्डेय , स्वामीनाथ दुबे सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे ।