जुगाड़ एक ऐसा शब्द है जो फैशन की दुनिया में बहुत चलता है कई बार एक दुपट्टे की साइड चेंज करने से भी नया लुक आ जाता है और कई बार आपका साधारण सा जुगाड़ भी फैशन जगत में आपको सुर्खियों में ला देता है यह कहना था मिसेज एशिया पैसिफिक शिवानी सिंह का जो मारवाह स्टूडियो में चल रहे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन वहां पहुंची। इस अवसर पर साइप्रस के हाई कमिश्नर डेमेट्रियस थेओफीलेक्टो, डिज़ाइनर विकास चतुर्वेदी, सुप्रीम कोर्ट लॉयर अनूप बॉस, सेंसर बोर्ड मेंबर रुचिका अग्रवाल, डॉ. ऋषि राज सिंह, आर्किटेक्ट हरीश त्रिपाठी और शीनू धमीजा डिज़ाइनर ने अपने एक्सपीरियन्स शेयर किये।इस अवसर पर डेमेट्रियस थेओफीलेक्टो ने कहा की भारत एक कलरफुल देश है जहाँ की संस्कृति में रंग, डिज़ाइन बहुत ही अच्छे और अलग होते है यहाँ की वेशभूषा बाकि देशो से अलग है। विकास चतुर्वेदी ने कहा की फैशन अपने आप को दोहराता है कई बार आप पुरानी फिल्मे देखेंगे तो आपको लगेगा की यह आज भी चल रहा है। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की मुझे बहुत ख़ुशी है की इस बार हमारा फैशन वीक बहुत ही खूबसूरत और अच्छा रहा जिससे फैशन के छात्रों ने बहुत कुछ सीखा चाहे वो ड्रेस के बारे में हो या इंटीरियर के बारे में, हमारे संस्थान की यही कोशिश रहती है की अपने छात्रों को जितना ज्यादा सीखा सकते है सीखा दे। यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है जिसमे छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। हरीश त्रिपाठी ने कहा की हमारी फील्ड में जुगाड़ नहीं चलता, पर फैशन में अगर जुगाड़ करे तो सोच समझकर पूरी जानकारी के साथ करे तो जरूर कामयाब होंगे। रुचिका अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा की फैशन समय के साथ साथ बदलता रहता है पर स्टाइल हमेशा ही रहता है।
फैशन अपने आप को दोहराता है
