पश्चिमी दिल्ली – एक गैर सरकारी संस्था ” पी एल पी ” द्वारा ” पी एल पी कैरियर मेले ” का आयोजन कक्षा छठी से बारहवी तक के विद्यार्थियो के लिए किया गया । विकासपूरी स्थित कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल में आयोजित मेले के संयोजक तेजेंद्र सिंह सोढ़ी व अचला मनोचा, सुभाष त्यागी, पी सी रावल , सुनिता श्रीवास्तव , सुमन तोमर , अमित मलिक, सूरज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रूबी यादव ने स्कूल के विधार्थीयो से रूबरू हुई और उनका मार्गदर्शन किया । उन्होंने बच्चों के हुनर के साथ संस्था के सार्थक पहल को खूब सराहा । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल दीपशिखा , दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर नरेंद्र चावला , भाजपा नजफगढ़ जिला अध्यक्ष सुमनप्रकाश शर्मा , पूर्व पार्षद कर्मवीर शेखर , रवि त्यागी , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा पश्चिमी दिल्ली जिला के अध्यक्ष सुधीर चुग , रवि बत्रा , अमित त्यागी , राकेश प्रजापति , रजनीश कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पी एल पी द्वारा निरन्तर इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहते है ।