न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन के महासचिव व अतर्राष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व विपिन गौड़ जो पत्रकारिता मे एक
नया मुकाम बना चुके हैं देश के युवाओं के लिए मिसाल है व पिछले 13 साल से पत्रकारिता से जुड़े हुए
हैं उनको पत्रकारिता मे किये हुए कार्यों के लिए पीआरएसआई की हीरक जयंती सम्हारोह मे पत्रकारिता में
उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया पीआरएसआई पिछले 60 वर्षों से जन संपर्क व शिक्षा के
छेत्र मे बहुत अच्छे कार्य कर रही है और कोल्कता मे 33वे जनसंपर्क दिवस पर पीआरएसआई ने भव्य
कार्यक्रम कोल्कता के सभागार मे किया जहाँ पश्चिम बंगाल की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत करी
कार्यक्रम को अलग अलग सुर संगीत से सजाया हुआ था कार्यक्रम के मुख्य आतिथि पश्चिम बंगाल के
विधुत मंत्री शोभन देव रहे व सोमयाजित महापात्र जो की कोल्कता चेप्टर के अध्यक्ष है उन्होंने कार्यक्रम
को रूप रेखा दी |
विपिन गौड़ को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए देश भर मे कई बार सम्मानित किया जा चूका है
विपिन गौड़ ने 18 वर्ष की उम्र से ही पत्रकारिता मे अपने कदम रख दिए थे क्युकी उनके पिता डॉ एम
आर गौड़ भी देश के जाने माने पत्रकारों मे से एक थे पिता का हाथ बटाते हुए विपिन गौड़ ने 2005 मे
ही न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के साथ काम करना शुरू कर दिया था फिर कई समाचार पत्रों मे
गौड़ ने बतोर संवादाता काम किया धीरे धीरे संस्था के कार्यों को बखूबी से करते हुए 2009 मे संस्था के
महासचिव का पद संभाला देश मे पहली बार पत्रकार श्रधान्जली दिवस का आयोजन किया देश मे पहली
बार पत्रकारों का देह दान का कार्य किया पताकारों के हित के लये अपनी सोच और होंसले से कई बड़े
बड़े कार्यक्रम किये इन कार्यों को देखते हुए विपिन गौड़ को 2013 मे अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार केंद्र के
महासचिव का पद दिया गया | दुनिया का पहला चैम्बर जो की मीडिया कला व फिल्म के लिए कार्य
करता है ICMEI इंटरनेशनल चैम्बर फॉर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का 2015 मे मीडिया समिति का
अध्यक्ष चुना गया |
विपिन गौड़ ने कार्यक्रम मे सम्मान लेते हुए कहा की मुझे ख़ुशी है की मेरे काम को पीआरएसआई ने
सराहा और सोमयाजित महापात्र ने मुझे सम्मान के काबिल समझा इस सम्मान ने मेरी जिम्मेदारियां
और भी बड़ा दी है मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है गौड़ ने कहा ये सम्मान मेरे परिवार
का है जिन्होंने मुझे होंसला दिया मेरे मित्रों का है जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और सबसे बड़ा मेरी संस्था
न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का जिसने मुझे पहचान दी विपिन गौड़ ने ख़ुशी जताई और सभी का
धन्यवाद किया |