नई दिल्ली – दिल्ली के उपराज्यपाल
अनिल बैजल ने द्वारका में उत्तर भारत के
पहले और सबसे बड़े निजीसिंगल स्
चिकित्सालय सेंटर फाॅर साइट के नए हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
आवास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्
और दिल्ली सरकार के मुख्य
सचिव अंशु प्रकाश भी बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे।
सेंटर फाॅर साइट उत्तर
भारत का अपनी तरह का सबसे पहला सुपर स्पेशलिटी
आई केयर हाॅस्पिटल है,
जहाँ एक ही छत के नीचे नेत्र से संबं
यह अस्पताल 20 से
अधिक कंसल्टेशन चैंबरों, आठ अत्याधुनिक और
तकनीकी रूप से उन्नत
माॅड्यूलर आॅपरेशन थियेटरों से लैस 90,
हुआ है जो उत्तर भारत का सबसे
तरह का पहला नेत्र
चिकित्सालय है, जहां एक ही छत
रिफ्रेक्टिव सर्जरी कोर्निया,
उपलब्ध होगी ।
इस अवसर पर, सेंटर फाॅर साइट ग्
हाॅस्पिटल्स के चेयरमैन
और प्रबंध निदेशक तथा
पदमश्री डाॅ. महिपाल
सचदेव ने कहा, “देश में
नेत्र चिकित्सकों की कमी के का
मामूली समस्या भी
नेत्रहीनता में तब्दील हो
जाती है।देश में 90,000 की
आबादी में सिर्फ एक नेत्रचिकित्
और आॅप्थैल्मिक सहायक की सख्त जरूरत है। हमें सक्षम व्
विकास, प्रशिक्षण और
संरक्षण के जरिये देश की स्वास्
जरूरत है। सेंटर फाॅर साइट आईइं
दिनों में प्रशिक्षित नेत्र
चिकित्सा सहायकों, तकनीशियनों, आॅप्टोमे
केयर स्पेशियलिस्ट तैयार करने का लक्
फाॅर साइट आई इंस्टीट्यूट का लक्ष्य न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर
बल्कि समस्त उत्तर भारतीय और अन्य क्
अस्पताल समूह मोबाइल वैन आईक्लि
चिकित्सा शिविर और
आंखों की सर्जरी जैसे कार्यक्रम
चलाए जा रहे हैं। इंस्टीच्यूट
उपलब्ध होंगे।
सेंटर फाॅर साइट ग्रूप आॅफ हाॅ
कहा, सीएफएस द्वारका आईइंस्टीच्
सीएफएस फाउंडेशन विंग में आर्थि
रूप से समर्पित विंग का निर्माण किया गया है, जहां
वाली लागत पर उपलब्ध करायी जाएगी। सीएफएस समूह पहले से ही
करना जैसी आउट रीच गतिविधियां नियमित रूप से
संस्थान के साथ, हमें समाज के इस वर्ग का
बेहतर तरीके से इलाज करने के लिए एक समर्पित स्थान मिला है।
आंखों की देखभाल की निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने के लिएआसपा
इस प्रीमियर आई चेन ने अब तक
लगाने जैसी टेक्नालाॅजी हो।
सेंटर फाॅर साइट ग्रुप आॅफ आई
सेंटर हैं और इस संस्थान के खु
इजाफा हो गया है। यह उत्तर भारत के निजी क्षेत्र में नेत्
विकास का आकर्षण केंद्र बनने को तैया