उन्नाव केस: सेंगर के खिलाफ रेप केस में मिले सबूत

उन्नाव गैंगरेप केस की जांच कर रही CBI को आरोपी BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं. सीबीआई का कहना है कि उन्हें ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे सेंगर की इस मामले में संलिप्तता साबित होती है. इसके अलावा मामले में पुलिस द्वारा शुरुआत में लापरवाही बरते जाने के भी सबूत मिले हैं.

सीबीआई का कहना है कि फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट और घटनाक्रम को रिकंस्ट्रक्ट करने के बाद वह इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि पीड़िता द्वारा लगाया गया गैंगरेप का आरोप सही है.

सीबीआई ने अब तक इस मामले में आरोपी विधायक सेंगर, पीड़िता के पिता की पीट-पीट कर हत्या के आरोपी विधायक के भाई अतुल सेंगर, कुलदीप सेंगर की नजदीकी सहयोगी रही महिला शशि सिंह समेत कई लोगों से पूछताछ की.

इसके अलावा सीबीआई ने पूरे घटनाक्रम को क्रमवार तरीके से रीकंस्ट्रक्ट भी किया. पीड़िता ने 164 के तहत दर्ज बयान में घटना का जो ब्यौरा दिया है, वह सीबीआई द्वारा घटनाक्रम के रिकंस्ट्रक्शन में सही पाया गया.

पीड़िता ने मांगी सेंगर के लिए मौत की सजा

सीबीआई की जांच में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सबूतों के मिलने के बाद पीड़िता ने आरोपी विधायक सेंगर को सजा-ए-मौत देने की मांग की है. पीड़िता ने कहा कि उसने अपने साथ रेप किए जाने और पिता की हत्या करवाने के लिए आरोपी विधायक को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है.

वहीं पीड़िता के चाचा ने भी कुलदीप सिंह सेंगर को मौत की सजा दिए जाने की मांग दोहराते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा मांगी है ताकि वे बिना किसी डर के कोर्ट में बयान दर्ज करवा सकें.

आज POCSO कोर्ट में पेश होंगे आरोपी विधायक

इस बीच आरोपी विधायक आज POCSO के तहत दर्ज मामले में कोर्ट में पेश होंगे. हालांकि विधायक की पेशी सीतापुर जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. आरोपी कुलदीप सेंगर की इससे पहले भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से विधायक की पेशी वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए होती है.