प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय नेपाल दौरा शुरू हो चुका है. PM मोदी सुबह 10.30 बजे नेपाल के जनकपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे जानकी मंदिर रवाना हुए, यहां PM विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बतौर प्रधानमंत्री ये नरेंद्र मोदी का तीसरा नेपाल दौरा है.
PM मोदी सुबह करीब 8 बजे ही दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना हुए थे. प्रधानमंत्री यहां आज जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है.
बड़े अपडेट्स –
11.40 AM: मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि यहां आकर माता सीता की पूजा करने का सौभाग्य मिला. मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने जनकपुर में आकर पूजा की. मैं नेपाल के प्रधानमंत्री का शुक्रिया करना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में टूरिज्म तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हम दोनों देश मिलकर रामायण सर्किट की योजना को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि जिस यूपी के बनारस ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया और उसी यूपी के अयोध्या से जनकपुर की बस सर्विस शुरू हो रही है.
11.28 AM: प्रधानमंत्री मोदी ने जानकी मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार लिखे.
11.27 AM: प्रधानमंत्री ने मंदिर में कीर्तन में हिस्सा लिया, वहां पर झाल भी बजाया.
11.11 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकी मंदिर में कर रहे हैं पूजा 11.01 AM: जनकपुर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानकी मंदिर में करेंगे पूजा.