कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है. इस बीच मंगलवार सुबह होते ही तमाम नेता जीत के दावे के साथ मंदिरों में माथा टेकने पहुंच रहे हैं.
जेडीएस नेता कुमारस्वामी मंड्या जिले स्थित कालभैरवेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. आप तस्वीर में देख सकते हैं मतगणना से ठीक पहले लोग भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. कुमारस्वामी के साथ उनकी पत्नी भी मंदिर में नजर आईं. यही नहीं, बेल्लारी में बीजेपी नेता बी श्रीरामुलू भी मतगणना से पहले पूजा-पाठ करते दिखे. बी श्रीरामुलू बदामी से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.
इसके अलावा कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में भी कार्यकर्ता गले में कांग्रेसी गमछा डालकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. हर दल के नेता आखिरी वक्त में भगवान को मनाने में जुटे हैं और उनकी एक ही प्रार्थना है कि परिणाम उनके पक्ष में हो.