नई दिल्ली – जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट साॅल्यूसंंस लिमिटेड , जेएम फाइनेंशियल ग्रुप की एनबीएफसी इकाई, जोकि रियल एस्टेट डेवलपर्स को एकीकृत वित्तीय समाधान उपलब्ध कराती है, ने 28 मई 2018 को सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध विमोचनीय, अपरिवर्तनीय डिबेंचर्स का सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रस्ताव रखा है। इनका सम मूल्य 1,000 रूपये है और कंपनी एनसीडी जारी कर 300 करोड़ रूपये की राषि (बेस इश्यू साइज) जुटाना चाहती है जिसमें 450 करोड़ रूपये तक का ओवरसब्सक्रिप्षन रखने का विकल्प होगा और इस तरह यह कुल 750 करोड़ रूपये का निर्गम होगा , इसकी सेल्फ लिमिट 2,000 करोड़ रूपये के भीतर है।
यह निर्गम 20 जून 2018 को बंद होगा और इसे पहले बंद करने या आगे बढ़ाने का भी विकल्प होगा। इसका फैसला कंपनी के निदेशक मंडल अथवा एनसीडी पब्लिक इष्यू कमिटी द्वारा किया जायेगा।