7वीं बार जीता टी-20 खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल की ऊंचाइयों पर है. महेंद्र सिंह धोनी ने फिर कमाल कर दिखाया है. 36 साल का यह  करिश्माई कप्तान चेन्नई को तीसरी बार चैंपियन बनाने में कामयाब रहा. दो साल का निलंबन झेलने के बाद चेन्नई ने खिताब के साथ आईपीएल में वापसी की रविवार रात खिताबी जीत दर्ज कर धोनी ने एक बार फिर अपने जर्सी अंक-7 का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आज 27 तारीख की रात है. मेरा जर्सी नंबर-7 है और हम (चेन्नई) 7वीं बार आईपीएल के फाइनल में उतरे थे.’ उल्लेखनीय है इससे पहले 2011 में चेन्नई ने यह खिताब हासिल किया था. यानी चेन्नई की टीम 7 साल बाद आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही. लेकिन साथ ही 7 से जुड़ा एक और कारनामा धोनी ने कर दिखाया है, जो किसी अन्य कप्तान ने नहीं किया है.

आईपीएल के 11वें सीजन का खिताब जीतते है कप्तान धोनी ने 7वीं बार टी-20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. टी-20 की बात करें, तो विश्व के किसी अन्य कप्तान ने 5 बार से ज्यादा टूर्नामेंट नहीं जीते हैं.

धोनी के 7 टी-20 टूर्नामेंट खिताब-

1. आईपीएल- 3 बार (2010, 2011, 2017)

2. चैंपियंस लीग टी-20- 2 बार (2010, 2014)

3. टी-20 वर्ल्ड कप- 1 (2007)

4. एशिया कप टी-20-1 (2016)

7 के ऐसे 7 संयोग

1. 27 तारीख, जिस रात चेन्नई ने इस बार खिताब जीता

2. 27-5-2018 के कुल अंकों का योग भी अंत में 7 आता है

3. धोनी का जर्सी नंबर-7

4. 7वीं बार चेन्नई फाइनल में पहुंची थी

5. धोनी ने 7वीं बार टी-20 टूर्नामेंट जीता

6. चेन्नई 7 साल बाद फिर चैंपियन बनी

7. रविवार को मैच था, जो कि हफ्ते का आखिरी और 7वां दिन होता है.

इसके साथ ही कप्तान धोनी ने अपने क्रिकेट करियर (2004-2018) में 13वीं ट्रॉफी पर कब्जा किया-

1. टी-20 वर्ल्ड कप (2007)

2. सीबी सीरीज (2008)

3. कॉम्पैक कप (2009)

4. आईपीएल (2010)

5. एशिया कप (2010)

6. चैंपियंस लीग टी-20 (2010)

7. वर्ल्ड कप (2011)

8. आईपीएल (2011)

9. चैंपियंस ट्रॉफी (2013)

10. सेल्कॉन कप (2013)

11. चैंपियंस लीग टी-20 (2014)

12. एशिया कप टी-20 (2016)

13. आईपीएल (2018)