ए आर फॉउंडेशन प्रतिवर्ष देश की 50 प्रेरणादायक कहानियों को एक ,प्रतिभाओं को ,हुनर को एक मंच पर लाकर सम्मानित करती है।इसी कड़ी में इस बार दिव्यांग राष्ट्रीय पैरा एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट बच्चे,एवम कुछ एसिड सर्विवोर्स के साथ साथ देश के कई रिकार्ड होल्डर बच्चों को उनके हुनर को इस मंच पर,सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला उद्दमी,निधि कटारिया,डॉक्टर हर्षवर्धन (केंद्रीय मंत्री)एवं गेस्ट ऑफ हॉनर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर्सनेलिटी विपिन गौर जी, जयहिंद मंच के अध्यक्ष (सुरेश शर्मा),राजेश कपूर(पेनाछ मिसेज इंडिया के अध्यक्ष)मंजू उपाध्याय (बी जे पी नेत्री) नीतू खनेजा (समाजसेवी)संतोष कुमार पांडेय (सत्यबन्धु भारत)प्रमुख रहे। खास मेहमान एव सहयोगी के तौर पर वास्तु बाबा (प्रदीप जैनी)परिमल खत्री(ICS कोचिंग) ने शिरकत की।
सेलिब्रिटी गेस्ट में,नवनिधि के वाधवा,अमित भूकर (टीवी एक्टर) सरिता खुराना (कूकरी एक्सपर्ट) शामिल रहे।
मुख्य दिव्यांग अवार्डीज में,गोपालखण्डेलवाल (मिर्जापुर) लक्ष्मी साहनी (बलिया उतरप्रदेश) कृष्णा चौधरी(नोएडा) गुलफाम अहमद(दिल्ली)
क पा लोढ़िया(गुजरात) खालिदा जिया नन्हे लाल(दिव्यांग सेना ,महा सचिव) सचिन वाजपेयी प्रमोद कुमार , रहे।
समाजसेवकों में,रोटी बैंक(मुरलीवाला मथुरा) एकता कौशिक (शिक्षाविद),सीमा नेगी,प्रिया सावंत,राखी जांगिड़ (राजस्थान)एवम गुरुमीत कौर प्रमुख रहे।
सौंदर्य की कैटेगरी में,जसलीन कौर,स्वेता शर्मा,चरणप्रीत कौर,सुनैना सचदेवा,फातिमा अब्बास ,वंदना शर्मा प्रमुख रहे,