अखण्ड राजपूताना सेवा संस्थान ने महाराणा प्रताप का जयन्ती समारोह मनाया

 

साहिबाबाद। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 478 वी जयंती समारोह का आयोजन महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा में मनाया गया ।इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन  पर प्रकाश डाला ।
समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी हेम सिंह पुंडीर एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट कर शुरुआत की। अपने संबोधन में  श्री पुंडीर ने महाराणा प्रताप को भारतवर्ष का वह महान योद्धा बताया जिसने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और मुगलों को मुंह की खानी पड़ी। समारोह की अध्यक्षता समाज सेवी रूद्र प्रताप सिंह शिशौदिया ने की ।इस अवसर पर इतिहासकार भगवान सिंह ने भारत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्ण व्यवस्था के चारों स्तंभों को परिभाषित किया तथा शूद्र को समाज की सबसे मजबूत कड़ी बताया ।उनका कहना था कि  भारतीय वर्ण व्यवस्था में शूद्र का स्थान  माता पिता के बाद श्रद्धा के तौर पर आता है। उन्होंने कहा ब्राह्मणों का काम शिक्षा लेना और शिक्षा देना था ,क्षत्रियों का काम देश की रक्षा करना वेश्य का काम व्यापार करना और शूद्र का काम पूरे समाज की सेवा करना होता था।वह अन्न उगाने से लेकर  औजार बनाना और तमाम तरह की सामाजिक जरूरतों को पूरा पूरा करना होता था। उसका स्थान ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य से पहले समाज की मजबूत कड़ी के रुप में आता है।इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर विनय कुमार सिंह बिहारी भैया ने महाराणा प्रताप को एक महान योद्धा बताया तथा सुखबीर सिंह गहलोत ने भी महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। राजपूत सभा साहिबाबाद के अध्यक्ष विनोद सिसोदिया ने महाराणा प्रताप के साथ उनके घोड़े चेतक पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की ।अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अध्यक्ष केपी सिंह ने राजपूत समाज की लड़की प्रीति के जज अमरोहा बनने पर सम्मानित किया।इसके अलावा जज की परीक्षा पास कर चुकी नीतिका राजपूत और विधि के छात्र रंजन तवर को भी सम्मान  स्वरूप महाराणा प्रताप का चित्र देकर सम्मानित किया। इनके अतिरिक्त पार्षद महेंद्र सिंह चौधरी, मीना भंडारी ,कविता भाटी ,विजेंद्र सिंह चौहान, मनोज गोयल,राजकुमार सिंह,गौरव सोलंकी, एडवोकेट एपी सिंह, सुभाष चौहान ,सर्व समाज के राजीव शर्मा, ब्रजराज त्यागी , विजय बहादुर सिंह आदि को सम्मानित किया गया। समारोह में अजय तोमर,बीबी सिंह, निशा छोकर ,निशा तंवर,नरेश भाटी, विनोद सिसोदिया,सीमा भदोरिया, पूजा भदौरिया, रामअवतार राणा गजेंद्र राजपूत,आर एस तोमर, शालनी अमित , सुप्रिया, जयवीर सिंह वत्सल, संजय सिंह समरजीत सिंह,संजीव झा, सुवेश  गौड़ , शक्ति सिंह, बीना सिंह, राजीव कुमार,गजेन्द्र राजपूत आदि ने भाग लिया । समारोह का संचालन मीडिया प्रभारी सत्यपाल सिंह चौहान ने किया। सभा का समापन समारोह के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह शिशौदिया के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हो गया। तदुपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आम और खास सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।