नई दिल्ली – राउरकेला निवासी युवा क्रांतिकारी मुक्तिकांत विश्वास का बदरपुर बॉर्डर पहुँचने पर दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ साई द्वारा तिरंगा देकर जोरदार अभिनंदन किया गया । गौरतलब है कि राउरकेला निवासी मुक्तिकांत विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओड़ीसा के किये गए वादों को न पूरा किये जाने के विरोध में दिल्ली पहुँचे थे । मुक्तिकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को राउरकेला के निवासियों से किये गये वादों मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल और पुल निर्माण की याद दिलाने ओडीसा से हजारों किमी की दूरी पैदल चलकर आये हैं। श्री बिस्वास के अनुसार प्रधान मंत्री मोदी ने 2014 आम चुनावों के बाद न तो अपने वादों को पूरा करने का कोई प्रयास किया और ना ही दोबारा उस क्षेत्र में वापस आये । दिल्ली पहुँचने पर डॉ अनामिका ने मुक्तिकांत का तिरंगा देकर अभिनंदन करते हुए उनके जज्बे को सराहा । इस अवसर सैकड़ो ओड़ीसा काँग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश मोहंती सहित सैकड़ों की संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।