2 साल पहले विजय माल्या ने लिखी थी PM मोदी को लिखी चिट्ठी

बैंकों का 9 हजार करोड़ न चुकाने वाले फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई अपनी चिट्ठी सार्वजनिक की है. माल्या ने ट्वीट के साथ चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा है कि दो साल बाद भी उन्हें इसका जवाब नहीं मिला है, इसिलए चीजों को सही संदर्भ में पेश करने के लिए मैं इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं.

विजय माल्या ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि उन्होंने 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को ये चिट्ठी लिखी थी. लेकिन 2 साल बाद भी उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला. पत्र में माल्या ने खुद को पीड़ित बताया और कहा कि उन्हें बैंक घोटालों का पोस्टर ब्वॉय बना दिया गया है.

अपने पत्र में विजय माल्या ने बैंकों से समझौते की मंशा भी जाहिर की है. साथ ही ये भी कहा है कि वह न सिर्फ राजनीति का बल्कि सीबीआई और ईडी समेत दूसरी जांच एजेंसियों का मोहरा बन गए हैं. नजदीक है प्रत्यर्पण! 

सरकार के सूत्रों का कहना है कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अब आखिरी स्टेज पर है, ये सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए किया गया है. सूत्रों की मानें तो सीबीआई 31 जुलाई तक लंदन पहुंच जाएगी.

विपक्ष ने मांगा बीजेपी से जवाब

एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह चौंकाने वाली बात कि एक फरार व्यक्ति प्रधानमंत्री को खत लिखता है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को इस पर जवाब देने चाहिए.