संजय दत्त के हाथों इस समय कई सारी फिल्में हैं. जहां एक तरफ उनके जीवन पर आधारित फिल्म ”संजू” जल्द ही रिलीज होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी झोली कई सारी फिल्मों से भरी हुई है. इस फेहरिस्त में एक नाम ”साहब बीवी और गैंगस्टर 3” का भी है. मंगलवार को संजय दत्त ने फिल्म का एक टीजर शेयर किया है.
संजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा – ”जी हां मैं हूं खलनायक, अब बन गया हूं गैंगस्टर.” पंद्रह सेकेंड के छोटे से टीजर में संजय दत्त हाथ में बंदूक लिए एक्शन में नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर का तीसरा पार्ट है. इसका निर्देशन नामी फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं.फिल्म में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण राहुल मित्रा कर रहे हैं. फिल्म वेब सिनेमा के बैनर तले बन रही है.
फिल्म के पहले भाग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा जिमी शेरगिल और माही गिल ने मुख्य रोल प्ले किया था. फिल्म के दूसरे भाग में इरफान खान अहम रोल निभाते नजर आए थे. जिमी शेरगिल और माही गिल दो ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म के पहले भाग से शामिल हैं.
साहब बीवी और गैंगस्टर के अलावा संजय दत्त की झोली में ”तोरबाज” और ”प्रस्थानम” जैसी फिल्में हैं. प्रस्थानम तेलुगु की 2010 में आई पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्म का रीमेक है. साल 2019 में उनके पास ”पानीपथ” और ”कलंक” जैसी फिल्में शामिल हैं.