आगरा – दयालबाग एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे उमंग और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर योग शिविर, संस्थान के विज्ञान संकाय के क्रीणांगन में लगाया गया जिसमें संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर दयालबाग ध्यान योग केन्द्र के प्रभारी प्रो0 श्रीरामामूर्ति ने सुरत शब्द योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रो0 मूर्ति ने बताया कि योग का सही मतलब अन्तर में ध्यान केन्द्रित करके आंतरिक रूहानी शब्दों से तारतम्य बैठाना है। डा0 सिद्यार्थ अग्रवाल ने योगा फाॅर मेमोरी इनहेंसमेंट विषय पर अपने विचार प्रकट किए।डा0 हितेश ने योगा व खान-पान तथा इसके स्वास्थय के ऊपर पड़ने वाले अच्छे प्रभाव के बारे में जानकारी साझा की। आज के समारोह के मुख्य अतिथि अजय वीर सिंह यादव, डिप्टी डायरेक्टर, समाज कल्याण विभाग, आगरा, उत्तर प्रदेश शासन थे। मुख्य अतिथि ने योग को स्वास्थ्य से जोड़ते हुए कहा कियोग क्रियाओं के द्वारा हम एक स्वस्थय भारत का निर्माण कर सकते है। स्वस्थय भारत का सपना तभी सफल होगा जब हर भारतीय स्वस्थय बना रहे जिससे एक स्वास्थय व विकसित राष्ट्र का निर्माण सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि आज की योग क्रिया आज के दिन तक ही सीमित न रहकर हमें इसे अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए व नियमित रूप से करना चाहिए तभी इसके उद्देश्य की सही मायने में प्राप्ति हो पायेगी। आजकल पर्यावरण की समस्या हम सबके लिए गम्भीर बन गई है इससे निपटने में भी योग हमें मदद करता है। इसलिए योग को आत्मसात कर नियमपूर्वक अपना कुछ समय प्रतिदिन इसके लिए लगाना चाहिए।
शिविर में पतंजलि योग केन्द्र के प्रशिक्षित योगाचार्य डा0 एस0डी0 सिन्हा,डा0 (श्रीमती) संगीता सिन्हा एवं अभिनव सिन्हा ने उपस्थिति प्रतिभागियों को निमित्त योग आसनों का प्रशिक्षण दिया।
आज के कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो0 पी0के0 कालरा तथा कुलसचिव प्रोफेसर आनन्द मोहन, डीन, पी0जी0 प्रो0 जे0के0 वर्मा, डीन0 आउटरीच प्रोग्राम प्रो0 पी0के0 दन्तु मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम के समन्वयक डा0 अशोक जांगिड़ ने किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें कु0 निहार भूषण (7 वर्ष) को द्वितीय तथा श्रीमती प्रीतम प्यारी (उम्र 73 वर्ष) को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
प्रथम स्थान मुख्य अतिथि श्री अजय वीर सिंह जी ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि भी योगा करते हैं तथा आज के कार्यक्रम के विशेषता रही कि मुख्य अतिथि स्वयं आमजन की तरह योग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ बैठकर योग किया तथा निर्णायक मंडल ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ चुना। साथ ही संस्थान के कुलसचिव प्रो0 आनन्द मोहन एवं विशिष्टि अतिथि डाॅ0 सिद्धार्थ एवं डाॅ0 हितेश ने भी योगा किया।
कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वयं सेवकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम समन्वयक प्रो0 सौरभ मणि ने आमंत्रित वक्ताओं, समस्त कार्यक्रम अधिकारियों, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, स्वयं सेवकों तथा अन्य प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ कविता रायजादा द्वारा किया गया