राजधानी जयपुर में आगामी 20 जुलाई को पहली बार होने जा रहे ” रैनी फैशन शोकेस ” का पहला ऑडिशन सोमवार 2 जुलाई को जगतपुरा स्तिथ सिंह किचन्स में आयोजित किया जा रहा है जिसका जजमेंट जयपुर की उभरती प्रोफेक्शनल मॉडल रश्मि याग्निक करेंगी यहाँ सलेक्ट होने वाले मॉडल्स को ग्रूमिंग,वॉक और पर्सनलिटी डवलपमेंट की ट्रेनिंग इंडस्ट्री के दिग्गज मॉडल्स द्वारा दी जाएगी दी जाएगी और शो में पार्टिसिपेंट्स करने का अवसर दिया जायेगा
रैनी फैशन शोकेस के डायरेक्टर नवदीप सिंह और हरीश सोनी ने बताया की जयपुर मे रैनी सीजन शुरू हो चुका है खासतौर पर जयपुर की बरसात को सेलिब्रेट और बारिश के मौसम में खास तोर पर पहने जाने वाले ऑउटफिट्स को जयपुरराइट्स के लिए शोकेस करने के लिए यह फैशन शो 20 जुलाई को सी स्कीम स्तिथ लोल कैफ़े में आयोजित किया जा रहा है