इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन हल्की बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बढ़त से बाजार भी मजबूत हुआ है. इसकी बदौलत सेंसेक्स 266.80 अंक बढ़कर 35,645.40 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 70 अंक बढ़कर 10,769.90 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ.
कारोबार खत्म होने के दौरान फार्मा और ऑटो कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. लुपिन, बजाज ऑटो, मारुति और एचडीएफसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की बात करें, तो इसमें 1.90 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.
इससे पहले सुबह को शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया.
बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में दबाव के बाद घरेलू शेयर बाजार की हल्की शुरुआत हुई. इससे सेंसेक्स 38.76 अंक बढ़कर 35,417.36 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 6.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में सफल रहा. शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट शुरू हो गई. निफ्टी में 17.85 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ 10,682.05 के स्तर पर कारोबार करने में सफल रहा. सेंसेक्स की बात करें, तो इसमें भी 49.02 अंकों की गिरावट शुरुआती कारोबार में देखने को मिली.