कबड्डी खिलाड़ी बजरंग मलिक का उनके गाँव पहुँचने पर जोरदार अभिनंदन

फरीदाबाद – मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चेलेंज चैंपियनशिप से गोल्ड मेडल लेकर लौटे युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी बजरंग मालिक का अपने गाँव अजरौंदा लौटने पर ग्राम के युवाओं, गणमान्य व्यक्तियों और श्री शिव मंदिर एवं ग्राम सुधार समिति अजरौंदा द्वारा फूल मालाओं और ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। बजरंग की ऐतिहासिक उपलब्धि पर मिठाईयां बाँटकर जश्न मनाया गया तथा ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर से खुली जीप में लेकर मोटरसाइकिलों और गाड़ियों में विजययात्रा निकलते हुए ग्राम की परिक्रमा की , जहाँ जहाँ से बजरंग निकले लोगो ने पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया।

गाँव अजरौंदा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी युवा द्वारा प्राप्त की गयी यह पहली उपलब्धि है जिसका सम्पूर्ण ग्रामवासियों ने बडी गर्मजोशी से स्वागत करते हुए खुशी का इज़हार किया। ज्ञात हो कि युवा खिलाड़ी बजरंग पूर्व बॉक्सर और सामाजिक व्यक्तित्व अशोक मलिक के पुत्र हैं। अपने पुत्र की उपलब्धि पर ग्रामवासियों और शहर के युवाओं द्वारा किये गए उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।