ईएसआई में आयुर्वेदिक उपचार कराने वाले मरीजो की संख्या बढ़ी

नोएडा  – नोएडा सेक्टर 12 ओ ब्लॉक ईएसआई सी डिस्पेंसरी में विभिन्न रोगों के रोगियों की संख्या में बाढ़ सी आ जाने के कारण संबंधित चिकित्सालय में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ श्यामला देवी सीएमओ आयुर्वेद एवं फार्मेसिस्ट सोहनलाल की बेहतर सेवाओ से लोगो का आयुर्वेद की ओर रुझान बढ़ा है।

 वहीं रोगियों के प्रति कार्य बोझ अधिक होने के कारण चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मेसिस्ट के पसीने अस्पष्ट छूटते नजर आ रहे हैं।

 ज्ञातव्य है कि मौसमी इंफेक्शन के कारण घर-घर में रोगियों की संख्या बढ़ गई है ।

जिससे उन्हें इस चिकित्सालय के आयुर्वेदिक विभाग में तुलनात्मक सहारा लेना पड़ रहा है।क्योंकि दवाओं से स्थाई रूप से समूल रोग समाप्त होने का विश्वास रोगियों में जारी है
आयुर्वेद विभाग में अधिक भीड़ होना स्वाभाविक है।
वहीं रोगी नारायण दत्त (नेत्र हीन) ने बताया कि यहां पर डाक्टर द्वारा विधिवत जांच के बाद  रोग के निदान हेतु दवा दी जाती और फार्मिसिस्ट द्वारा दवाओ की सेवन विधि को विधिवत समझाया जाता है

रोगी रामायन ने बताया कि वह काफी दिनों से उदर रोग से पीड़ित थे और यहां से आयुर्वेद की दवा शुरू करने के बाद अब काफी आराम है।
विडंबना यह है कि प्रबंध तंत्र द्वारा सायं साढ़े 7 बजे तक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने से दूसरी पाली में आने वाले रोगियों को वापस होना पड़ता है । जिससे रोगियों को बिना इलाज के वापिस घर लौटना होता है।

वही रोगियों का कहना है , शाम को औषधालय का समय साढ़े सात बजे तक किया जाए